यूपी के मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश अफसरों को प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए हर रोज 3 से 4लाख सैंपल की जांच की जाए।
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि हर दिन 3 से 4लाख लोगों की को भी जांच की जाए उन्होंने ड्रेसिंग, टेस्टिंग ,के फार्मूले को अपनाने पर बल दिया है उन्होंने कोरोना वायरस कोविड की स्थिति की समीक्षा भी की है।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाए। क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिले से बात करें। हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर और निगरानी समिति को पूरी तरह से सक्रिय किया जाए।
गांव में प्रधान के नेतृत्व में और परिवारों में पात्रों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहे। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोग को चिन्हित किया जाए। उनको सूची जिला प्रशासन को दी जाए जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने दिशा निर्देश में कहा कि प्रयागराज माघ मेले में आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।