झारखंड के पाकुड़ में बस -ट्रक में जोरदार टक्कर ,15 लोगों की मौत 25 से अधिक लोग घायल: झारखंड के पाकुड़ जिले से भीषण सड़क हादसे की बडी खबर आ रही है।
पाकुड जिले के एवं अमडापाडा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के समीप यात्री बस और ट्रक में बुधवार की सुबह जोरदार टक्कर हुई हादसे में 9 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है वहीं करीब 25 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ऐसी संभावना की जा रही है
जोरदार टक्कर होने के बाद बस और ट्रक में लोग फंसे हुए थे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर गैस कट्टर की व्यवस्था की गई है। ताकि फसे लोगों को और शवों को बाहर निकाला जा सके और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल भी पहुंचाया जा सके।
यह भयंकर हादसा घनाघोर कुहासा की वजह से हुआ है। कहा जा रहा है कि इस हादसे में शामिल यात्री बरहरवा से जसीडीह जा रही थी वही अमडापाड़ा की ओर से गैस लदा ट्रक लिट़्टीपाड़ा की ओर जा रही थी।
कुहासे के कारण बस और ट्रक की आमने सामने आ जाने से भीषण टक्कर हो गई यात्री बस में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे। जिसमें से 10 से 15 लोगों के मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है वहीं बाकी लोग घायल हैं जिनमें से ज्यादातर गंभीर रूप से जख्मी है।
सभी घायलों को अमडापाडा के सीएससी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही बस में सवार लोगों ने अपने परिचितों को सूचना देना शुरू किया जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन-फानन में सीएससी अस्पताल अमडापाडा ले जाया गया जहां सभी घायलों को इलाज करने की प्रयास किया गया।
घटना का समाचार सुनते ही डीसी वरुन रंजन भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे और अस्पताल पहुंच कर उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें इलाज के लिए तुरंत रेफर करने का दिशा निर्देश दिया ।बाकी अस्पतालों के एंबुलेंस को भी अमलापाड़ा रवाना किया गया है ताकि जल्द से जल्द घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। इस घटना के बाद से ही लोगों की काफी जनसैलाब उमड़ पड़ा है बहुत सा मृतको और घायल लोगों की जानकारी जिनकी अब तक पहचान हो सकी है।