मुजफ्फरपुर: बिहार खादी के विकास से आत्मनिर्भर बनेगा यह कपड़ा के साथ स्वदेशी आंदोलन व एक विचार का प्रतीक है ।गांधी जी के सपनों को यह स्वालंबन प्रदान करता है।
देश के प्रधानमंत्री ने खादी को आमजन तक पहुंचाया पहले यह खास जनतक का पहुंच था।
यह बात बिहार राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित दस दिवसीय खादी मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद में कहीं।
मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट परिसर में आयोजित मेले के उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से जिले में विकास को गति दी जा रही है। उद्योग शहरी विकास व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर अधिक से अधिक बल दिया जा रहा है।
इस मौके पर खादी मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम उद्यमी योजनाओं से 16000 युवाओं को स्वरोजगार के लिए 10:10 लाख रुपए दिए जाएंगे। पीएम रोजगार सृजन योजना में लोन देने में आनाकानी करने वाले बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी 5 जनवरी को सीएम खुद योजना का समीक्षा भी करेंगे। सूत्र से अभी पता चलता है कि बैंक कर्मियों के द्वारा बेरोजगार को रोजगार देने के नाम पर भारी राशि की वसूली की जाती है। उसके बावजूद भी वह तुरंत राशी मुहैया नहीं कराती है सरकार को इस पर त्वरित संज्ञान लेने की आवश्यकता है।