सोमवार को पटना स्थित आईजी आई एम एस में 15 से 18 वर्ष की आयु को बच्चों को करोना टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में की गई।
Nitish Kumar की उपस्थिति में श्रृतिका कुमारी को कोरोना टीके की पहली डोज दी गई। मुख्यमंत्री ने श्रृतिका कुमारी टीका लेने के बाद उनका हालचाल जाना इसके साथ ही राज्य भर में करीब 4हजार टीकाकरण केंद्रों पर किशोरों के टीकाकरण के लिए संचालित किए गए।
जहाँ 1,56,346 किशोरों ने शाम होते होते पीके की खुराक ले ली थी।
किशोरों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए आज से टीकाकरण की प्रारंभिक शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने उद्घाटन के मौके पर कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों एवं बच्चियों के लिए सर्वेक्षण किया गया। हम लोग टीकाकरण तेजी से करेंगे राज्य में 10 करोड़ से ज्यादा टीके की डोज दी गई है ।हम लोग का लक्ष्य है सभी लोगों को टीकाकरण हो जाए। ताकि सब की सुरक्षा हो सके पूरी दुनिया अपने देश और राज्य में कोरोना का तीसरी दौर शुरू हो गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पाराशर ,आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ एस आर विश्वास, अधीक्षक डॉ मनीष मंडल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कर्मी मौके पर मौजूद थे।