झारखंड में सेमी लॉकडाउन हेमंत सरकार का फैसला: झारखंड में बढ़ते कोरोवायरस संक्रमण को देखते हुए सेमी लॉकडाउन का फैसला किया है हेमंत सरकार ने।
इसके तहत राज्य में स्कूल ,कॉलेज, समेत अन्य शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया है वही पार्क, स्टेडियम, जिम ,स्विमिंग पूल, आदि को भी अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।
यह प्रक्रिया आगामी 15 जनवरी 2022 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी ।इस दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी गई है सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है।
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं। जारी गाइडलाइन के तहत कई चीजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं कई को पूर्व की भांति ही छूट बरकार रखी गई है सेमी लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को बंद से छोड़ दिया गया।
स्कूल कॉलेज समेत एंड शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे लेकिन इन संस्थानों में 50 फोसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्यों होगें।