रिपोर्ट चीन के गलवान में झंडा फहराने की: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। चीन को लेकर प्रधानमंत्री को लगातार घेरते रहे हैं और सवाल भी उठाते रहे हैं।
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर गलवान में चीनी झंडा फहराए जाने को लेकर।
“गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है” राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा। चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी चुप्पी तोड़ो।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा था कि साल के अंतिम दिन भी एक ट्वीट कर चीन के अरुणाचल प्रदेश में 15 जगहों के नए नाम रखने को लेकर।
अखबार में छपी एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए अपनी ट्वीट में लिखा राहुल गांधी ने अभी कुछ दिन पहले हम ने तो 71 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे।
देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ व मजबूत इरादे फैसलों की जरूरत होती है खोखले जुमलो से जीत नहीं मिलती है।
2022 नए साल पर चीन के साथ सीमा विवाद की एक बार फिर चर्चा गरमाने लगी है चीनी सेना के जवान घाटी में लाल झंडा फहराने की रिपोर्ट आई है जिस लेकर कांग्रेस पीएम मोदी को घेर रही है और जोरदार हमला भी बोल रहा है।