तैयबा का खूंखार आतंकवादी सलीम परें:-आज जम्मू कश्मीर में जबरदस्त मुठभेड़ में मार गिराया गया लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सलीम परों को सुरक्षाबलों के द्वारा।
श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सलीम परे को मार गिराया है
यह सनसनीखेज जानकारी कश्मीर पुलिस के आईजी ने दी है पहले यह सूचना आई थी कि सलीम परें एक के साथ एक विदेशी आतंकी मारा गया है ।लेकिन बाद में यह जानकारी सामने आई कि सिर्फ एक आतंकी सलीम परें ही मारा गया है।
पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है दोनों तरफ से मुठभेड़ भी जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर रखा है अगल बगल एरिया को संदिग्ध जोन में कर रखा है।