हाल -फिलहाल में ब्राह्मण जाति पर आपत्तिजनक बयान देने पर सुर्खियों में आए पूर्व दलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी के घर-परिवार में कोरोना कातिल संक्रमण ने अपना पांव पसार लिया है। परिवार में उनके पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी ,बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित भी करोना संक्रमित हो गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं अपने बयानों के ले के आज जीतन राम मांझी ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर भी सलाह दी है। पूर्व में ब्राह्मण जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी देकर सुर्खियों में आए थे।
मांझी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है कि जनता दरबार फिलहाल नहीं लगानी चाहिए। मांझी ने अपने पॉजिटिव होने का सूचना अपने ट्विटर अकाउंट पर दिए हैं।
यह भी बताते चलें कि बिहार में कातिल कोरोना की तीसरी लहर का जबरदस्त दस्तक दे चुकी है ।कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं पटना में कोरोना के मामले अधिक पाए जा रहे हैं ।
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी बड़ी तादाद में चिकित्सकों कोरोना को अपने चपेट में ले लिया है।
रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जांच के बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए ।रविवार को मेडिकल स्टूडेंट जूनियर व सीनियर डॉक्टर रेसिडेंट सहित 194 लोग की आरटीपीसीआर जांच करायी जिसमें 84 डॉक्टर संक्रमित पाए गए।