रविवार को लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर और अपने कप्तानी में सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में यूपी के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
इस दौरान महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को संसाधन, प्रशिक्षण, कि आधुनिक सुविचार चयन में पारदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर की सख्त जरूरत है।
हमारी सरकार ने देश के खिलाड़ियों को 4 शस्त्र देने में प्राथमिकता बरती है।
Pradhanmantri Narendra मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने मंच से विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि पूर्व की सरकारों ने अपराधो और माफिया अपना खेल खेलते थे, टूर्नामेंट में अवैध कब्जा होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने के काम होता था।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में माफिया के साथ जेल का खेल खेला जा रहा है सरकार में गुंडाराज भी खत्म कर दिया है सरकार की तरफ से बुलडोजर चलाया जा रहे हैं देख देख कर गुंडों को एनकाउंटर किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले पहले कहा जाता था कि जिधर सज्जन चले वही हमारा पथ है लेकिन अब समय बदल चुका है युवा जिधर कदम बढ़ाएगी, भारत उधर चलेगा जिधर भारत चलेगा ,उस और दुनिया चलेगी।
मोदी ने कहा कि भारतीय युवाओं में पहले भी सामर्थ्य था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने उसे पहचान ने एवं जानने की कोई दिलचस्पी नहीं था।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने देश को हॉकी में भारी संख्या में मेडल दिलाया लेकिन आजादी के बाद हम बिछड़ते चले गए पूर्व की सरकारों में खेल के लिए इकोसिस्टम जकड़ा हुआ था। 2014 के बाद यह बदला है खेल के प्रति लोगों की सोच बदली है।