देश के आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में रविवार को 11877 कातिल कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 2069 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 9 लोगों की कुरोना के चलते वीर तू ही हुई है राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 42024हो गए हैं।
देश में तीसरी लहर के आशंका के बीच एक बार फिर कोरोना के नए मामले में भारी उछाल देखने को मिला है। राज्यों में रविवार देर रात तक मिली सूचनाओं के अनुसार 28हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। इनमें अभी कई राज्यों के आंकड़े शामिल नहीं है महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा11877 केस मिले हैं जबकि 6.153 त मामले पाए गए हैं मुंबई में 8.063 मामले मिले हैं जो 1 दिन पहले मिले मामले से 27% ज्यादा है दिल्ली में 3.194 नए मामले पाए गए हैं जो 1 दिन पहले के मुकाबले 17% ज्यादा है गोवा में संक्रमण दर बढ़कर 10.7% हो गई है।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 3,194 नए मामले सामने आए हैं राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8.397 हो गए हैं। जिनमें 307 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं 94 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
महाराष्ट्र में कातिल कोरोनावायरस के मामले काफी उछाल देखा जा रहा है महाराष्ट्र में रविवार को करो ना 11, 877 नए मामलों देखने के मिले हैं इस दौरान 2.0 69 लोक संक्रमण से ठीक भी हुए हैं 9 लोग की करुणा के चलते मौत हुई हुई है राज्य में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले 42.0 हैं रविवार को ओमीक्रोन वेरिएंट के 50 मामले आए हैं। मुंबई में कोरोना के कुल सक्रिय मामले की संख्या 29.819 है।
उत्तर प्रदेश- कातिल करो ना के नए मामलों के बढ़ते के साथ उत्तर प्रदेश में ओमीक्रोन वैरीएट भयंकर दस्तक दी है। अमेठी में भी तो दिन लंदन से लौटे पति पत्नी के ओमीक्रोन वैरीएट से संक्रमित होने से जिले में खलबली मची है। इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण 552 नए केस सामने आए हैं।
केरल में पिछले 24 घंटा में कोरोनावायरस के नए मामले 2802 दर्ज किए गए हैं। इस दौरान संक्रमित मरीजों में से 12 लोग की मौत हुई है। 2606 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं केरल में आज ओमीक्रोन वेरिएंट के 35 नए मामले देखने को मिले हैं। अगर आज ओमीक्रोन का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।
बताते चलें कि कोरोनावायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही लोगों में ओमनीक्रोन वैरीएट का भी खतरा बढ़ा है देश में अब तक ओमनीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 15000 से ज्यादा हो गए हैं इनमें 580 लोग ठीक हो चुके हैं।