हिमाचल प्रदेश रविवार सुबह पर्यटकों की दो बस पलट गई चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस में पर्यटकों की संख्या अधिक थी।
इस दर्दनाक हादसा में मौके पर एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह घटना हिमाचल पंजाब सीमा बिलासपुर जिला के स्वारघाट के गरा मोड़ पर हुआ । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन स्वारघाट मौके पर पहुंची है ।आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूत्रों से जानकारी मिल रहा है कि स्वराघाट के गरा मोड़ पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गई बस संख्या pb01 a992 में 45 सवारियां सवार थी बस मनाली से अमृतसर जा रही थी।
जब यह बात स्वराघाट के नजदीक गरामौड़ा पहुंची तो अचानक बस ड्राइवर नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई इसमें कई सवारियां घायल भी हो गई।
समाचार सूत्रों से बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर की बस से के पलट जाने के बाद 20 से 25 साल की युवती सड़क किनारे अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी इसी समय पीछे से तेज गति आ रही एक अन्य टूरिस्ट बस संख्या DL1 04042 नियंत्रण खो दिया और हवा में लटक गई।
दिल्ली की बस की चपेट में आने से फोन पर बात कर रही लड़की की मौत मौके पर हो गई यह सूचना मिल रही है