शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने अपना 23 स्थापना दिवस मनाया ।इस अवसर पर बंगाल की लोकप्रिय मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक संकल्प लिया ।
फायर ब्रांड, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने का कृत संकल्प लिया।
Mamta banarji ने कांग्रेस छोड़कर 1 जनवरी 1998 को तृणमूल कांग्रेस का गठन की थी।
नए साल के शुभ अवसर पर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया और तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं समर्थकों हितेषी और मां -माटी मानुष परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देती हूं।
उन्होंने कहीं की 1 जनवरी 1998 को हमारी यात्रा आरंभ हुई थी और हम तभी से आम आवाम की सेवा करने एवं उनका कल्याण सुनिश्चित करने के अथक प्रयासों के प्रति कटिबद्ध रहे हैं।
तृणमूल सुप्रीमो बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव में अकल्पनीय जीत दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी की तमाम बंदिशों कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी के पार्टी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में अपना जोरदार प्रदर्शन किया तीसरी बार ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी।
उन्होंने कहीं की अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर हम नव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं तो आइए ऐसे में हर प्रकार के अन्याय जुल्म के खिलाफ एकत्र होंगे और संकल्प में एक दूसरे के साथ दयालुता और सम्मान के साथ पेश आएं। उन्होंने आम आम आम को आशीर्वाद के लिए आपको धन्यवाद देती हूं।