बिहार करोना समाचार कोबीड 19 के नए ओमिकाॅन वेरिएंट के बढते खतरों को देखते हुए बिहार सरकार ने एक्शन मोड में आ गई है।
Vaccinationअभियान में तेजी लाने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव में टीम का गठन किया गया है दरअसल बिहार में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गांव ,टोला एवं स्लम क्षेत्रों में चलंत की टीम बनाकर स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया है।
बिहार सरकार के दिशा निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में समाज कल्याण विभाग ने तैयारी की है। टीकाकरण में जुटा विभाग अपने मोबाइल बैंक के जरिए कोबीड की जांच कर रहा है।
इस वैन से ही स्क्रीनिंग भी किया जाएगा इसकी शुरुआत सोमवार से जिला में होगी सभी वैन में स्वास्थ विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे।
विभाग के अनुसार ग्रामीण इलाकों में चलंत टीम जांच का दायरा बढ़ायेगा तो वही छोटे बड़े सभी स्लम में रहने वाले सभी परिवार को स्क्रीनिंग किया जाएगा टीम को इस काम के लिए हर दिन जगह चिन्हित कर वहां के लोगों की जांच करने पर रिपोर्ट तैयार करने का दिशा निर्देश दे दिया गया है। ताकि इन लोगों को स्क्रीनिंग कर हिस्ट्री बनाया जा सके।