मेरठ में शिलान्यास कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने मेरठ के सलवा में तैयारी पूरी कर ली गई है।
तैयारी को लेकर मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी अफसरों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
इसकी तैयारी में एडीजी , कमिश्नर, आईजी ,डीएम ,एसएसपी ,सभी पंडाल की चेकिंग और तैयारी को सघन जांच की और परखा।
प्रधानमंत्री के आज मेरठ में शिलान्यास कार्यक्रम के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से अर्जुन पुरस्कार, विजेता पैरा ओलंपिक, खिलाड़ी मेरठ पहुंच रहे हैं यही सभी खिलाड़ी शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इन खिलाड़ियों को दिल्ली रोड स्थित शहर के विभिन्न होटलों और प्रमुख संस्थानों में ठहराया गया है। वहीं सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच भी कराई गई है।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ दौरे पर भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:35बजे आर्मी हेलीपैड से पहुंचेंगे। 11:50 शहीद स्मारक पहुंचेंगे।
बे वहां पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देंगे पीएम स्मारक में स्वतंत्र म्यूजियम जाएंगे ।इसके बाद 12,15 बजे औघडनाथ मंदिर पहुंचेंगे इसके बाद मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीओं का करेंगे शिलान्यास।