पीड़िता गुरुवार को घर से निकली थी कह कर सहेली के घर जा रहे हैं मगर लाह टोंगरी मेला घूमने चली गई ।हथियार के बल पर मेले से ही तीनों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया।
यह सनसनीखेज एवं हैरतअंगेज करने वाले घटना झारखंड के गुमला जिला में नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला आया है यह सिसइ थाना क्षेत्र के महुआ टोली जंगल की है।
समाचार सूत्रों का कहना है कि तीन नाबालिग युवकों ने घाघरा थाना क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग लड़की के जबरदस्ती हथियार के बल पर मेले से अपहरण किया और भी जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपियों ने जबरन सामूहिक संबंध बनाएं
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों पर प्राथमिक दर्ज किए और आनन-फानन में उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया ।आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है।
घटना अंजाम देने के 12 घंटे बाद सिसई थाने में युवती ने पहुंचकर अपनी सॉरी आपबीती बात कही आगे उन्होंने बताया कि घटना के दौरान वह बेहद चीखती -चिल्लाती रही अपनी इज्जत बचाने के लिए उसको हाथ भी जोड़ी पांव पड़े अपनी अस्मत बचाने के लिए गिड़गिड़ाइ भी इसके बावजूद आरोपियों को दया नहीं आई। बताया जाता है कि तीनों आरोपी नाबालिक है।
सूत्रों से पता चलता है कि आरोपियों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया तत्पश्चात लड़की को बाइक पर बैठा कर आरोपी महुआ टोली जंगल ले गए जहां तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़ित युवती वहां से किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई ।उन्होंने कहीं की पूरी रात दरिंदों की नजर से इधर-उधर छिप्पी रही सुबह होने के बाद अपने घर पहुंची ।लोक लज्जा व आरोपियों की धमकी के कारण पहले दिन लड़की घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। तत्पश्चात दूसरे दिन लड़की ने परिवार के लोगों को पूरी बात बताई।
घटना सुनते ही उसके परिवार अपने परिजनों के साथ है मौका पर थाना पहुंची। और उसमें अपनी आपबीती बताई इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई तत्काल आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।
इस इस संबंध में सिंचाई के थाना प्रभारी रवि होम गंगा ने बताया कि हथियार के बल पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है ।
थाने में लिखित शिकायत मिलते ही प्राथमिक दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है