औरंगाबाद प्रखंड कुटुंबा की सीमा से सट्टे पलामू जिले के हरिहरगंज कोर सिटी में शुक्रवार को भीतर सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर हुई मौत।
सभी गरीब मजदूर औरंगाबाद से धान कटनी कर लौट रहे थे हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं 3 लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तीन अन्य की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल औरंगाबाद में हुई।
मजदूरों से भारी पिकअप भान को सामने से आ रही एक बेकाबू ट्रक साइड से झगड़ते हुए गुजरा जिससे वैन पर सवार दर्जन भर मजदूर सड़क पर गिर गए इनमें छह मजदूरों को पीछे से आ रही दूसरी पिक अप भान रौद दी पूरी तरह घायल 11 लोगों को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर हरिहरगंज पी एच सी ले जाया गया।
हालांकि गंभीर स्थिति के कारण बसंती (17 ),अर्चना (14) ,तथा नीलम( 16 ),को( 24) किलोमीटर दूर औरंगाबाद के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।