नासिक महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार त्वरित रूप से बढ़ रही है इसके साथ ही कोरोना के डेल्टा वायरस से लोग संक्रमित हो रहे हैं आलम यह है कि बीते 24 घंटा में महाराष्ट्र के 10 मंत्री समेत 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शनिवार की सुबह मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते हैं पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की भांति लॉकडाउन भी लगाए जाने की संभावना है यानी लॉकडाउन लागू होने की चर्चा तेज हो गई है।
मीडिया ने जब अजित पवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है
तो सरकार पाबंदियां बढ़ा सकती हैं और लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर सकती है।
उद्धव सरकार के मदद एवं पुनर्वास मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना और ओमीक्रोन की हालत गंभीर के मद्देनजर राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और राज्य सरकार अब लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर हो सकती है ।जनवरी और फरवरी के महीने में हालात और भी बिगड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि ज्यादा हालात बिगड़ने पर लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है हालांकि इस पर अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री को लेना है।
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार के बीच महाराष्ट्र में अंतिम 11 दिनों में कोरोना संक्रमण में तेज वृद्धि देखी गई है।
पूर्ण वास मंत्री ने कहा कि हमने एहतियातन पहले ही मुंबई में धारा 144 लगा दिया है। अंत में उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने के पहले स्कूल और मुंबई लोकल पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।