नए साल के शुभ अवसर पर जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी के मंदिर में देर रात 2:45 में भगदड़ मचने से 12 लोगों की हुई मौत और 14 लोग जख्मी हुए जिन्हें स्थानीय नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 श्रद्धालुओं के बीच हुई बहस में भागदड मचने की सूचना आ रही है नए साल के मौके पर भारत के अनेकों जगहों से श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। किसी बात को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आपसी में धक्का-मुक्की हुई और अफरा-तफरी मच ना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई।
जान गंवाने वाले में दिल्ली हरियाणा पंजाब और जम्मू कश्मीर से हैं इनमें 2 महिलाएं भी शामिल है घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे प्रशासन सुरक्षा में भारी लापरवाही बढ़ती है लापरवाही की वजह से लोगों में बहस हुई और घटना घटी है।
श्रद्धालुओं ने कहा कि भीड़ काफी संख्या में जुट गई थी निकलने की कोई जगह नहीं था।
भारत के प्रधानमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मोदी ने ट्वीट कर कहा कि” माता वैष्णो देवी भवन “में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी और मर्माहत भी हूं।
प्रधानमंत्री ने राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय के हादसे की पूरी घटना की जानकारी ली और हालात पर नजर बनाए हुए हैं वहां के प्रशासनिक अफसर से भी सीधे बात हो रही है ऐसा कहा जा रहा है।
भारत सरकार में मृतकों के परिजनों को ₹200000 और घायलों को ₹50000 के मुआवजे का ऐलान किया है।