सपा सुप्रीमो पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों पर छापे पड़ रहे हैं । यूपी चुनाव का छापा झमाझम है।
छापा सियासत का रंग ले लिया है छापा सियासी रंग लेते हुए चुनावी रंग में प्रवेश कर गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए की छापे समाजवादियों के घर डाले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कन्नौज में बहुत वर्षों से यहां इत्र बन रहा है इसके कारोबार से ना केवल व्यापारी बल्कि किसान भी जुड़े हैं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग सौहार्द की सौगंध कैसे पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से प्रेस में सूचना आ रहे थे कि समाजवादियों पर आयकर का छापा पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि कन्नौज का क्षेत्र समाजवादियों से जुड़ा रहा है उन्होंने कहा कि इत्र कोई आज से नहीं बन रहा है यहां पूर्वजों से इत्र के कारोबार फलते फूलते रहे हैं। इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोवार है यहां बहुत लोग को नौकरिया प्रदान करती है। इत्र मित्र और समाजवादी का संबंध रहा है।