न्यू ईयर 2022 :साल 2021 के सच्ची कड़वी धूमधाम से विदाई कर का दुनिया ने अपनी बाहें फैलाकर 2022 का शानदार स्वागत और इस्तकबाल कर रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली माया नगरी मुंबई और पुराने शहर कोलकाता चेन्नई समेत पूरे देश मैं लोगों ने अपने जगह जगह नए तरीकों से नए साल का आगमन का स्वागत किया है।
हिंदुस्तान मुल्क में कुछ लोग घर से बाहर निकल कर नए साल का जश्न में शामिल हुए तो कुछ लोग कातिल करोना और ओमीक्रोन की वजह से घर में ही नए साल का सेलिब्रेशन किया।
आम जनता के साथ साथ भारतीय सीमा पर मौजूद देश की सुरक्षा में तैनात जवान अपने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया।
दिल्ली: जो लोग नए साल का इंतजार कर रहे थे उन्हें मायूसी हाथ लगी। दिल्ली दिल्ली में दरअसल कोरोना वायरस के चलते येलो अलर्ट लागू है पुलिस ने बताया कि अकेले नई दिल्ली जिले मं 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ज्यादातर कनॉट पैलेस, चाणक्यपुरी और जनपथ में पुलिस तैनात है।
रात 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक होटल, रेस्टोरेंट, मॉल बंद करा दिए गए हैं। शाम 7:00 बजे के बाद कनॉट पैलेस में किसी भी गाड़ी को इंट्री का प्रवेश नहीं दिया गया है। इसके बाद सभी पॉपुलर होटल और रेस्टोरेंट के बाहर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गोवा: गोवा में कोबिड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टियों और कार्यक्रमों की अनुमति तभी दी जाएगी जब मेहमानों के पास या तो शत प्रतिशत टीकाकरण या कोविडभी नेगेटिव सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा।
उत्तर प्रदेश: यूपी में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को 11:00 बजे के बाद पार्टी करना या घर के बाहर आना अलाउ नहीं है इस नियम को पालन करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी सेंट्रल सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने सड़क पर लाउडस्पीकर से लोगों को 11:00 बजे तक घर लौट आने की अपील की है। इस दौरान यह भी कहा कि कोर्ट के नियमों को पालन करें अन्यथा 11:00 बजे के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में 2021 को विदाई देने के लिए लोग काफी संख्या में लेक व्यू पर जुटे। साल के आखिरी दिन रहने के कारण लोगों ने काफी मस्ती की है
2021 काफी भयावह और भयंकर था क्योंकि देश में करोना कि दूसरी लहर से लोग बहुत परेशान हुए थे। मुझे उम्मीद है कि 2022 देश के लिए अच्छा साल साबित होगा।
महाराष्ट्र: देश में ओमीक्रोन का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखा जा रहा है इसके चलते वहां भी धारा 144 लागू की गई है और सख्त हिदायत भी दी गई है। यहां शादी विवाह में 50 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं है वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति दी गई है इसके अलावा पुलिस ने रेस्तरां, होटल ,बार ,पार्क, रिसॉर्ट और क्लब में नए साल के जश्न और पार्टियों पर भी प्रतिबंध लगाया है।
आबकारी अधिनियम: यदि कोई हुड़दंग मचाते शराब का सेवन किए हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाती है दोषी पाए जाने पर इस अधिनियम के तहत जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है।