नए साल के दस्तक के कुछ ही घंटा पहले ही देर शाम शुक्रवार को Shimla के प्रसिद्ध माल रोड और रिज रोड को प्रशासन ने एक झटके में खाली करा दिया। देखते ही देखते मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई।
इस दौरान रिज पर एक मोबाइल बम निरोधक वाहन भी देखा गया इस बीच और माल रोड शिमला में प्रसिद्ध स्थान है जहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं जानकारी के अनुसार पुलिस को खुफिया एजेंसी ने इनपुट मिला था कि एक पाकिस्तानी आधारित इकाई नए साल पर रिज पर बम विस्फोट की भारी योजना बना रही है।।
पुलिस को अलर्ट मिलने के बाद पर्यटकों को उनके होटलों में भेजना शुरू कर दिया ।जिसके बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए इन स्थानों पर जमा हुए हजारों पर्यटकों की निराशा होकर वापस लौटना पड़ा। और दोनों जगह पर मातम छा गया धमकी सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी भी देखने को मिला।
बगल के पड़ोसी राज्य हरियाणा के विपरीत हिमाचल प्रदेश में बढ़ते ओमिकाॅन के मामले के मद्देनजर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है न ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
हालांकि पिछले दो सप्ताहों से शिमला और हिमाचल के अन्य स्थानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
अधिकारियों नए ओमिकाॅन के कारण बताए थे।आप को बता दें कि जगह के खाली कराने के पीछे पुलिस अधिकारियों ने पहले ओमिकाॅन को प्रसार रुकना बताया था।
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने पीटीआई भाषा को बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर हजारों लोग इस बीच मैदान में जमा हुए थे और जिला प्रशासन ने ओमिकाॅन के प्रसार को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले इस मैदान को खाली कराने का फैसला लिया था।।
रिज मैदान पर बम निरोधक दस्ते की मौजूदगी के बारे में नेगी ने कहा कि इतिहात के तौर पर दमकल वाहनों के साथ दस्ते को तैनात किया गया था।