युवा आइकन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना लौटते ही सरकार पर जमकर साधा निशाना।
पटना लौटते ही गुरुवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समाज सुधार यात्रा सहिता मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा।
समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ शराबबंदी पर लगे हुए हैं
समाज सुधार यात्रा क्या है सिर्फ उन्हीं को पता है ।
उन्हें नहीं दिख रहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी के हालात है।
नेता प्रतिपक्ष में कहा कि शराब पीने से एड्स होता है मुख्यमंत्री ऐसा कहते हैं इस पर हमें हंसी आती है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में शराब बंदी बिल्कुल फेल है हर जगह शराब मिल रही है या बात किसी से छिपी नहीं है
युवा नेता ने कहा कि समाज सुधार से पहले मुख्यमंत्री को सरकार को सुधारना चाहिए समाज में अच्छा क्या है बुरा क्या है सभी जानते हैं दहेज हो या शराब हो उसके बारे में सभी भली-भांति से परिचित हैं।
तेजस्वी ने सरकार से गंभीर सवाल किए की सरकार में जिस तरह की कमियां है और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जिस तरह से फैला हुआ है दिमक की तरह फैला है कैसे ठीक होगा।
तेजस्वी ने भी कहा कि बिहार सबसे पिछले और अंतिम पायदान पर खड़े हैं इससे बाहर कौन निकालेगा ?बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन दिलाएगा? उन्होंने आगे कहा में इतना काम किया कि उनकी पार्टी राज में तीसरे से नंबर पर आ गई।
9 दिसंबर 21 को तेजस्वी यादव की शादी उनकी बचपन के सहपाठी रेचल साथ सात फेरे ली थी। जिनका नाम लालू प्रसाद ने बाद में राजश्री रखा शादी के बाद तेजस्वी पत्नी सांग पटना आए थे। और फिर कई दिनों तक लोगों से मिलने जुडने के बाद 23 दिसंबर को दिल्ली लौट गए थे।
सूत्रों से पता चल रहा है कि जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में वह हनीमून के लिए विदेश दौरे पर जाएंगे विदेश से लौटने के बाद बेरोज़गारी पर निकलेंगे यह अभी कहा जा रहा है।