Uttar प्रदेश में चुनाव होते देखते ही आयकर विभाग के छापों का बाढ़ आ गई है। यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक पुष्पराज जैन पम्मी के ठिकाने पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है उनके घर और दफ्तरों में सघन तलाशी की जा रही है।
कन्नौज के बड़े व्यापारी हैं इत्र के पुष्प राज जैन उन्होंने समाजवादी इत्र भी लॉन्च किया था पूर्व में।
पुष्प राज जैन के यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों के भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी एवं गहन तलाशी ली गई है।
पूर्व में आयकर विभाग इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर छापा मार चुका है जहां करोड़ों की नगदी बरामद हुई थी।
छापेमारी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है और कहा है कि यह न्याय संगत बात नहीं है आए दिन चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने छापामारी कर लोगों को डराने और धमकाने का कार्य भी कर रही है
और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश भी की जा रही है। इससे पता चलता है कि भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए खड़ी है