सुशासन राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के गृह जनपद और गौरवशाली अतीत रखने वाला नालंदा जिले हिलसा में गुरुवार को सरेआम भाजपा नेता को मार दी गोली। गोली उनको पीठ में लगी है हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया जख्मी नेता संजय सागर भाजपा के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक है।
हिलसा शहर के मेन रोड स्थित पुरानी शराब डिपो के पास गुरुवार की भाजपा नेता संजय सागर को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।
जिस जगह पर गोली मारी गई है वह जगह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है यहां आदमियों का जनसैलाब बराबर रहता है।
युवा नेता संजय सागर को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होते देखें उसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया गया।
घटना का खबर पूरे हिलसा शहर में आग की तरह फैल गई ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्णमुरारी
प्रसाद ,थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना के कारणों के बारे में उनके स्वजनों से बात की और अभिलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया।
त्वरित कार्रवाई होते देखे एक युवक थाना में पिस्टल लिए पहुंच गया और उसने बताया कि उसी ने भाजपा नेता को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ में जुटी है आरोपित युवक हिलसा शहर के दुर्गा स्थान निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र अरविंद कुमार है।
हिलसा शहर के सैदा बाजार निवासी संजय सागर करीब दो दशक से भी अधिक भाजपा से जुड़े हैं इन्हें पार्टी ने कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का नालंदा जिला संयोजक बनाया गया है।
फिलहाल परिवार के लोग भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है मोहल्ले वासियों ने बताया कि उनसे किसी को झगड़ा नहीं था वे आम जनमानस के लोकप्रिय नेता थे सब से घुल मिलकर रहते थे। फिर भी बदमाशों ने उन्हें गोली क्यों मारी पता नहीं चर्चा है कि जिस तरह अपराधियों ने गोली मारी इसका कारण कोई पुरानी रंजिश हो सकता है ।हालाकी सच्चाई तो जांच होने के बाद ही पता चलेगी।