Election Commission pres Conference- भारत निर्वाचन आयोग आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। इसमें अगले साल यूपी होने वाले विधानसभा चुनाव पर बात की जा रही है ।चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है।
मतलब साफ है कि नए वेरिएंट ओमिकाॅन संक्रमण की वजह से चुनाव शायद टाला ना जाए।
यह भी साफ हुआ कि चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा।
चुनाव आयोग ने आगे कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट देने की सुविधा भी दी जाएगी ।वही पोलिंग बूथों को भी संख्या बढ़ाए जाएगा।
यह भी बताते चलें कि देश के 5 राज्यों में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने हैं। इस समय उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा ,उत्तराखंड, और मणिपुर शामिल है।
Lucknow मैं हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सुशील चंद्रा ने उन सुझावों के बारे में भी बताया गया जो राजनीतिक दलों की तरफ से उनको मिले हैं।
चुनाव आयोग में कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ की संख्या को11 हजार तक बढ़ाया जाएगा एक बूथ पर पहले 1500 होते थे जिन्हें घटाकर 1200 किया गया है।
चुनाव आयोग ने इन सुधारों को किया ऐलान-● बुजुर्ग वोटर को घर से मतदान की सुविधा, अन्य आईडी कार्ड से भी वोट डालने की सुविधा, सभी बूथों पर ईवीएम लगाई जाएगी,
400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, हर क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, उत्तर प्रदेश में 800 महिला पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे,
और मतदान का समय भी आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि महिला मतदाता की संख्या अधिक बड़ी है।
चुनाव आयोग का मूल उद्देश्य है कि राज्य में स्वतंत्र ,निष्पक्ष ,सुरक्षित, प्रलोभन मुक्त काला धन ,मुक्त चुनाव कराना है।
अंत में चुनाव आयोग ने कहा कि 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक भी अतिरिक्त सूची बन सकेगी।