भोपाल: पूरी दुनिया में रंग भेदों के खिलाफ है आवाज बुलंद करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में अपमानजनक टिप्पणी करने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ करने के आरोप में कालीचरण महाराज को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया है।
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के खजुराहो से किया गया।
गिरफ्तारी की पुष्टि रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक के कालीचरण ने खजुराहो में एक गेस्ट हाउस में बुकिंग कराई थी लेकिन वह वहां रुका नहीं था
उस गेस्ट हाउस से उसने चेक आउट भी नहीं किया ताकि पुलिस को चकमा।
कालीचरण खजुराहो के से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वरी धाम के करीब एक शख्स के घर पर रुका था पुलिस से बचने के लिए उसके तमाम साथियों ने भी फोन बंद कर दिए थे।
पूरे दिन पुलिस ने सुराग तलाश और सुबह तड़के 8-10 पुलिस वालों की टीम उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया और रायपुर रवाना हो गई आज शाम तक उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।