झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का रेलवे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी यूपी सरकार ने।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं दी थी इसके पहले। आने वाले दिनों में झांसी स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से प्रसिद्ध होगा।
राज्यसभा का सांसद प्रभात झा समेत कई बड़े स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुछ साल पहले झांसी में हुए रेलवे बैठक में झांसी का नाम बदल कर लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने की प्रस्ताव दे चुके थे।
इस पर रेलवे ने गृह मंत्रालय की सहमति और मंजूरी को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। और अब यूपी सरकार से भी मंजूरी मिल गई है। झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के लिए गौरव की बात है। झांसी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली में रेलवे मंत्रालय के आदेश के तुरंत बाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्टेशन कोड तदनुसार बदला जाएगा।
इसके पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया था ।कई शहरों का नाम भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने बदल दिया है।
अब उत्तर प्रदेश का” झांसी रेलवे स्टेशन”अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।