फिर रफ्तार पकड़ने लगा देश में कोरोना के मामले नया वेरिएंट ओमिकाॅन चुनौतियों को और ज्यादा गंभीर बना दिया है
देश की आर्थिक राजधानी महानगरी मुंबई में फिर कोरोना विस्फोट हो गया है एक दिन में 2510 नए मामले सामने आने से लोगों में एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुंबई के धारावी में 17 नए कोराना पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं राजधानी दिल्ली में भी स्थिति बेकाबू हो गई है 1 दिन में 923 मामले आने से सभी परेशान हैं सरकार बेहद सक्रिय है कोरोना रोकने में।
संक्रमण दर भी 1.29 भी दर्ज किया गया है राजस्थान में भी 217 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं वहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है जो अभी तक दोगुना है।
मुंबई में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं कल आर्थिक राजधानी में कोरोना के 1377 के सामने आए थे ।लेकिन आज से आंकड़े सीधे 2510 पहुंच गया है।
ऐसे में प्रशासन के साथ काफी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है ।चिंता का विषय यह भी है कि धारावी में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज हुए हैं ऐसे में वहां पर कोरोना रफ्तार रोकना प्रशासन के लिए बेहद ही मुश्किल काम है। इन बढ़ते मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे और संक्रमण दर 5 फ़ीसदी से ज्यादा रहा यहां भी दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदी लगानी पड़ेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों में भय और डर देखने को मिल रहा है फिर भी लोग नियम ,कानून को फॉलो नहीं कर रहे हैं एक गंभीर बात है।
मुंबई के अलावा भारत के राजधानी दिल्ली में भी करोना के मामले का भी तेजी से बढ़ रहे हैं। 70 फ़ीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है ओमिकाॅन के मामले में तो दिल्ली सबसे आगे चल रही है अभी वहां पर 236 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। राजधानी में अभी येलो अलर्ट लगाया गया है इस अलर्ट वजह से सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं और रेस्टोरेंट में सिर्फ़ 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ लोग जा सकते हैं।
शादी विवाह में मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया गया है मेट्रो ट्रैवल के दौरान भी सख्ती बरती जा रही है देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की बात कर ले तो वहां पर कोविड भ 118 नए मामले सामने आए हैं, अकेले लखनऊ में 25 नए केस दर्ज किए गए हैं अभी केस बढ़ने की संभावना भी है।
Punjab मैं भी ओमिकाॅन वेरिएंट अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है। वहां पर वैरीएट का पहला मामला सामने आ गया है बताया गया है कि एक 36 वर्षीय शख्स जो स्पेन से आया था उसनमें ओमिकाॅन वेरिएंट है ।गुजरात में भी ओमिकाॅन को इस नए मामले सामने आ गए हैं राज्य में कुल संख्या 97 पहुंच गई है।
तमिलनाडु में भी ओमिकाॅन तेजी से दिखाई पड़ रही है वहां पर कल ओमिकाॅन 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं।