भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मंगलवार को मेट्रो का शुभारंभ किया कानपुर में।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में दंगा की साजिश के आरोप में पांच सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जैसे ही इसकी खबर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मिला गिरफ्तार पांचों आरोपियों को पार्टी ने तुरंत पार्टी से बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त आरोपियों में सचिन केसरवानी, अंकेश यादव, अंकुर पटेल, सुकांत शर्मा, और सुशील राजपूत को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल बाहर किया। यह साजिश काफी गंभीर है।
समाचार सूत्रों से पता चला है कि आरोपी बीजेपी के झंडे लगे कार को लेकर पहुंचा था। आरोपियों ने नौबस्ता बाईपास में प्रधानमंत्री का पुतला जलाया और कार में तोड़फोड़ की थी इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया उनकी कोशिश पीएम मोदी की रैली में हंगामा करने की थी।
सूत्रों से पता चला है कि एक सोची समझी साजिश के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से दंगा फैलाने का साजिश रची गई थी। आए दिन चुनावी रैलियों में ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया से खबर मिलेंगे जिससे समाज में असामाजिक तत्वों को दंगा फैलाने का साजिश रचते रहेंगे।