आयोजित धर्म संसद हरिद्वार में विवादास्पद बयानों से जुड़ा विवाद थम पाता उसके पहले ही रायपुर में आयोजित धर्म संसद ने नया विवाद पैदा कर दिया।
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अकोला के कालीचरण महाराज महात्मा गांधी को गाली दे रहे हैं।
कालीचरण महाराज महात्मा गांधी के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग कर रहे हैं वीडियो में दिखाई दे रहा है और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
गजब तो तब हो गई जब उनके भाषण पर धर्म संसद के अंदर कुछ लोग तालियां भी बजा रहे हैं यह वीडियो में दिखाई देता है।
स्थानीय पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया है कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत के बाद एफ आई आर दर्ज किया गया है यह मामला बेहद ही शरारत पूर्ण है।
यह संजोग की बात है कि उस धर्म संसद के आयोजकों में प्रमोद दुबे शामिल हैं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने भी शिकायत दर्ज की है ।उन्होंने कालीचरण महाराज के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की जल्द मांग की है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक व अमर्यादित भाषा के खिलाफ का मामला शीतकालीन सत्र में महाराष्ट्र विधानसभा में उछाला गया था।
अल्पसंख्यक मामले के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में कालीचरण महाराज के खिलाफ तत्काल राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।