कोरोनावायरस के ओमिकाॅन वेरिएंट के बड़ी चिंता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खाडी के दो मुल्कों का दौरा 6 जनवरी को होने वाला था। साउथ ब्लॉक के सूत्रों के अनुसार ओमिकाॅन मामले की बढ़ती संख्या के कारण यात्रा को फिर से करना होगा और संभवत:फरवरी में खाड़ी देशों की इस यात्रा को आयोजित होने की संभावना हो सकता है।
कोरोना वायरस का ओमिकाॅन दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है इसका संक्रमण से लोग आए दिन संक्रमित भी हो रहे हैं यह संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है इससे अमेरिका और यूरोप इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं वहां लगातार संक्रमितओं का संख्या बढ़ रहा है।
अमेरिका में ओमिकाॅन वैरीअंट ने डेल्टा वेरिएंट की जगह ले लिया और देश में 58 फ़ीसदी मामलों के पीछे इसी वैरीअंट का हाथ है। वही ब्रिटेन में ओमिकाॅन वेरिएंट तेजी से फैलने की वजह कोविड-19 मामले प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं भारत में अभी स्थिति काबू में है अभी तक देश में 800 के करीब को ओमिकाॅन मामले सामने आए हैं इस पर नए वेरिएंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को हुई थी। जब से इस देश में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट आए हैं लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं आए दिन लोग इसके डर से सहमें हैं और तो और इस वैरीअंट का संक्रमण इतना तेजी से फैलता है कि लोग अपने आप को असहज महसूस करते हैं।