बिहार बांका में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 बच्चे की मौत हो गई यह घटना खाना बनाने के दौरान हुआ है। मरने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं
घटनास्थल पर घटना के बाद अफरा-तफरी मच गया और यहां क्या स्थिति बेहद ही भयंकर और डरावना देखने को मिला। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे को सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
यह घटना बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर गांव की है। मंगलवार को तड़के सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 5 मासूम बच्चे की मौत जलकर हो गई यह सभी बच्चे नौनिहाल थे।
मरने वाले 5 बच्चे में से एक बच्चा लड़का था बाकी चार बच्चे लड़कियां थी ।जानकारी के अनुसार गांव के अशोक पासवान व उनके भाई प्रकाश पासवान एक ही घर में रहते थे,
अशोक की पत्नी सरिता देवी अपने घर में उज्जवला गैस योजना से मिले कनेक्शन रसोई गैस पर रात को खाना बना रही थी इसी दौरान किसी कारणवश गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई।
देखते ही देखते गैस लीक होने से सिलेंडर में भयंकर आग लग गई। इसी दौरान अशोक की पत्नी पहले आग बुझाने की भरसक प्रयास की लेकिन देखते-देखते आग तेजी से फैलने लगी ।जिसे देखते हुए सुनीता देवी भागने लगी और 5 बच्चों को भी वहां से भगाने की कोशिश कि और चिल्लाई भी तब तक गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया और आग पूरे घर में फैल गई और भयंकर घटना हो गया।
सूत्रों से बताया जा रहा है कि घर में दोनों भाई के 5 बच्चे एक ही जगह बैठकर अध्ययन कर रहे थे इसी बीच गैस विस्फोट हो जाने से सभी बच्चे इसकी चपेट में आ गए इस घटना में अशोक पासवान के 4 बच्चों में अंकुश कुमार 10 , शिवानी कुमारी 9, सोनी कुमारी 8सीमा कुमारी 5 वर्ष व उनके भाई प्रकाश पासवान की पुत्री अंशु कुमारी 10 , की आग में झुलसने से मौके पर मौत हो गई।
आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गया आसपास के ग्रामीण भी उनके घर पहुंच गए ग्रामीण के द्वारा घर में फंसे बच्चे को बाहर निकालने का बेशक भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग इतना भयंकर सभी कोशिश नाकाम हो गया।
सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक महोदय घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंचे और मामले को जानकारी ली और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।