: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री मोदी जी के काफिले में एक और नई गाड़ी शामिल हुई है।अभेद्य किले की तरह कार में सुरक्षा का कई इंतजाम है जो दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने में सक्षम है इसकी कीमत ₹12करोड माना जा रहा है।
Mercedes की लिमोजिन है पीएम की सवारी। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन जब इंडिया दौरे पर आए थे तो भारतीय प्रधानमंत्री उनसे मिलने के लिए मर्सिडीज की लिमोजिन से हैदराबाद हाउस पहुंचे थे।
उसके बाद सेMercedes Maybach s650 puliman Guard PM Modi की काफिले Car in pm Modi convoy का हिस्सा है। एक और कई सुरक्षा खूबियों से लैस है।

नकाम करेगा हर साजिश दुश्मन का Mercedes Maybach s650 puliman Guard में VR 10 अस्तर की सुरक्षा है। इसकी बॉडी को विशेष धातु से बनाया गया है। जो किसी अभेद्य किले की तरह बनाती है एक कार 2 मीटर दूर से किए गए 15 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट को भी सहन करने का क्षमता है इतना ही इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिग है जोकार में बैठे लोगों को विस्फोट से बचाती है।
इस कार में गैस अटैक भी किया जाता है तो इसमें एक विशेष एयर सप्लाई मेकैनिज्म है वही इसकी बॉडी और खिड़कियां दोनों बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ है यहां तक कि इस पर Ak47 से चली गोलियां का भी असर नहीं होता है।
यह कार सिर्फ सुरक्षा के मामले में बल्कि लग्जरी के मामले में भी अनोखा साबित होगा ।इसके पीछे वाली सीटों को अपने हिसाब से पोजीशन किया जा सकता है। वहीं इस कार के फ्यूल टैंक को अगर पंचर करने की कोशिश की जाती है तो वह अपने आप बंद हो जाती है वहां इसमें फ्लैट टायर है जो इससे तेज गति प्रदान करते हैं ।और एक पंक्चर होने के बाद भी कार को भगा सकते हैं।
Mercedes -Maybach s650 puliman Guard में6•0 लीटर का ट्विन टर्बोV12 इंजन है ये 516bhp की पावर और900Nm का टॉक जनरेट करता है। इसका टॉप स्पीड 160 kmph है।