organised क्राइम एंड corruption रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को वर्ष 2021 का सबसे भ्रष्ट व्यक्ति चुना गया है।
चार अन्य अंतिम में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ,सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ,तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अदोआन और ऑस्ट्रिया के पूर्व चांसलर सेबेस्टियन कार्ज शामिल थे।
ओसीसीआरपी के मुताबिक सबसे भ्रष्ट व्यक्ति की रेस में आखिरकार एलेग्जेंडर लुकाशेंको चुने गए।
संस्था के मुताबिक 6 पत्रकारों और जानकारों के एक पैनल ने यह फैसला किया और लुकाशेंकी का नाम सर्वसम्मति से चुना गया।
संस्था के मुताबिक लुकाशेंको पर अपने करीबी लोगों को सरकारी पैसा देने का आरोप है। और उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने हजारों शरणार्थियों को बहला-फुसलाकर यूरोपीय संघ के साथ सीमा संकट पैदा किया ।लुकाशेंको पर कोबिड के फर्जी इलाज और उसके बारे में गलत सूचना है फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।