omicron in Delhi कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते हुए खतरा को देखते हुए दिल्ली सरकार में बड़ा ही अहम फैसला लिया है ।यहां GR AP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) तत्काल लागू कर दिया गया है।
दिल्ली में आज येलो अलर्ट (GRAP Yellow Alert ) लागू होगा जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी।
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2021 में कातिल करोना कि तीसरी लहर से निपटने के लिए जी आर ए पी तैयार किया था। इसके तहत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा ,कब क्या बंद रहेगा ,और कब क्या खुलेगा ,इसे लेकर चीजें स्पष्ट की गई थी और इसके अंदर गाइडलाइन को पालन भी करना है।
जी आर ए पी के तहत जो कड़े प्रतिबंध लगते हैं उनका असर स्कूल मेट्रो बस सर्विस के साथ-साथ जीम बैंक्वेट हॉल भी पड़ता है यह नए नियम लागू होने से दिल्ली वाले को आम जनजीवन पर थोड़ा असर भी पड़ेगा ।लेकिन ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है जो जनता के हित में है।