कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ईएनटी विभाग से एक मरीज सोमवार को भाग निकला जिला सर्विसलांस टीम ने जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। विभाग उसकी तलाश गहन से कर रही है नहीं मिलने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा संक्रमित की उम्र 35 वर्ष है।
हॉस्पिटल छोड़ने से पहले अपना पता शहर के गांधी रोड का लिखवाया है। मरीज हनुमान मंदिर के बगल में अंडा की दुकान चलाता है और चांदमारीरोड में रहता है मरीज की ईएनटी विभाग में 25 दिसंबर को भर्ती कराया गया था ।उसका ऑपरेशन किया जाना था टूनेट से ऐसे जांच में पता चला है कि वह करोना संक्रमित है।