पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी एवं चीनी मामले के जानकार को देश का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है
जानकारी के मुताबिक विक्रम मिसरी 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं जो पंकज सरण की जगह लेंगे पंकज सरण का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है।
चीन में भारतीय राजदूत के रूप में 3 साल का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हुआ था विक्रम मिसरी का। हिंद प्रशांत क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों के अच्छे जानकार और समझ रखते हैं।
मिसरी भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। वह अकेले डिप्टी एनएसए नहीं है उनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगोर भी इस पद पर तैनात हैं।मिसरी एनएसए Ajit dobhal को रिपोर्ट करेंगे।
बीते साल जब गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प हुई थी उसके बाद विक्रम मिसरी ने चीन को दो टूक शब्दों में जवाब दिया था, जिसकी चर्चा हुई थी।
उन्होंने दो-टूक कहा था यह पूरी तरह चीन पर निर्भर करता है कि वह द्विपक्षीय संबंधों को किस दिशा में ले जाना चाहता है ।चीन को इस पर सावधानी से विचार करना चाहिए दोनों देश के बीच सैन्य टकराव ना हो इसका एकमात्र उपाय यह है कि चीन LAC पर निर्माण करना तुरंत बंद करें। chin आये दिन सीमा पर विवाद खड़ा करते रहता है उनका विस्तारवादी नीति छोड़ना होगा नहीं तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा।