झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है 28 दिसंबर से।
30 दिसंबर तक इसका असर आ सकता है ।इस दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। राज्य के उत्तर पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश बूंदाबांदी होने की संभावना है। 29 दिसंबर को राज्य के उत्तर तथा मध्य भाग में कुछ स्थानों पर हल्का हल्की बूंदे और बारिश हो सकती है।
30 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश बूंदा बांदी होने की संभावना है। 31 दिसंबर के बाद मौसम में बेहद बदलाव हो सकता है। सुबह में घने बादल और कोहरा छाए रहेंगे और बाद में आकाश साफ हो जाएंगे। बारिश और बादल के दौरान न्यूनतम तापमान क्या रहेगा तथा अधिकतम तापमान गिरेगा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। राज में ठंडी शीतलहर आदि का चपेट आने की संभावना है कुछ इलाकों में तापमान नीचे से भी10 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है।