वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में तेजी से टीकाकरण के काम चल रहा है।
सरकार के निर्देशानुसार देश में जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी कोविड वैक्सीनेशन में अपना दायित्व को निर्वाहन कर रहे हैं।
तथाकथित ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य में कर्मियों को कई तरह का अड़चन और विरोध का बेहद सामना करना पड़ रहा है।
एक बेहद ही दुखद दुर्घटना के ताजा मामला झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड कहां है।
ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने गए अंचला अधिकारी के साथ गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
तय शेड्यूल के अनुसार प्रखंड के महुआर पंचायत स्थित महुआर गांव में रविवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था।
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बेंगाबाद के।सिओ कृष्ण कुमार मरांडी वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे।
और कुछ लोग को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक उत्साहित कर रहे थे इस दौरान गांव के ही दबंग आदमी आकर अंचलाधिकारी के साथ तू तू मैं मैं हो करने लगा
इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने सीओ से उलझ गया और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गया बताया जाता है कि।
आरोपी के द्वारा से उनके ऊपर रोड से वार कर दिया गया इस कारण उनका हाथ टूट गया और शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोट लगी है।
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से अंचलाधिकारी को बचाया गया।
यह मामला बेहद संवेदनशील और कायरता पूर्ण है स्वास्थ्य कर्मी को पीटना क्या उचित है जो उन्हीं के सेवा में लगा है।