बिहार न्यूज़ बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की शादी को लेकर आरजेडी पर कसा है तंज।
मंत्री ने कहा की तेजस्वी यादव की शादी के बाद आरजेडी को जाति आधारित जनगणना की मांग छोड़ देनी चाहिए।
पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी नेता एवं प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दूसरे जाति में विवाह करने के बाद लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय की पार्टी आरजेडी को जाति आधारित जनगणना की अपनी मांग छोड़ देनी चाहिए।
कद्दावर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव से पूछा जाना चाहिए कि वह अब किस समुदाय से हैं ।अपने माता-पिता वाले समुदाय से या अपनी नई नवेली दुल्हन वाले समुदाय से आते हैं।
युवाओं का आइकन बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी बचपन की सहपाठी रैचेल आइरिस से हालिया में शादी की है उन्होंने जिक्र करते हुए यह बात कही।