फुलवारी शरीफ: शनिवार की सुबह निगरानी विभाग ने वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के घर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कागजात जप्त किए।
बेऊर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर स्थित आलीशान भवन में छापेमारी करने पहुंची निगरानी विभाग की टीम।
निगरानी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अकूत धन संपदा अर्जित किया है उक्त सूचना के आलोक में टीम छापेमारी की।
निगरानी विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे से छापेमारी कर रही है वैशाली एसपी के के रीडर अनिल प्रसाद के घर में।
बताया जाता है कि भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम अकूत धन संपत्ति अर्जित करने की सूचना मिली थी। उसके बाद यहां पर छापेमारी हुई निगरानी के अधिकारियों की छापेमारी चल रही है
।निगरानी विभाग के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी चल रही है इसलिए फिलहाल कुछ बोलना जल्दीबाजी होगा।
शाम तक विस्तृत जानकारी मिल जाएगी कितने संपत्ति वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद ने अवैध एवं गलत तरीके से कमा कर रखा है।
यह भी बताते चलें कि तेज प्रताप नगर में जहां वैशाली एसपी के लीडर का आवास है। वहां एक ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर भी चलता है। इसके अलावा निगरानी की टीम भ्रष्ट पुलिस अफसरों के इस कॉलोनी में स्थित एक रिश्तेदार के आवास पर भी छापेमारी करने पहुंची है।