लंदन की रहने वाली एक महिला का बेहद ही अजीबोगरीब शौक है। यह महिला एक आदिवासी की जिंदगी जीना बेहद पसंद करती है 34 वर्षीय कि सारा डे खुद CAVE wOMAN कहती है ।और सड़क हादसे में मारे गए जानवरों को ज्यादा चाव से खाती है।
एक न्यूज़ के अनुसार सारा जानवरों को खुद मारकर नहीं खाती है ।बल्कि जो भी जानवर या पक्षी सड़क हादसे में मारे गए होते हैं उन्हें खाती है।
आगे वह कहती है कि उसे सिर्फ सिर्फ खाने के लिए ही नहीं करती है इस्तेमाल बल्कि उनसे उपकरण और हथियार बनाती है उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा उसकी पसंदीदा भोजन है कबूतर का मीट।
कोलचेस्टर की रहने वाली सारा ने बताया कि हफ्ते में एक बार रोड में मारे गए जानवरों को अपना भोजन जरूर बनाती है हालांकि कितने बार जानवरों उसे नहीं मिलती है।
हालांकि उसने कहीं की मेरे fridge में अक्सर रोड हादसे में मारे गए जानवरों से भरा रहता है कई बार तो हिरण और खरगोश जैसे जानवरों का मीट लंबे वक्त के लिए फ्रिज में रख लेती हूं।
हालांकी सामान्य लोगों की तरह भी खाना खाती हैं उन्होंने बताया कि सुपरमार्केट से वे चीजें भी खरीदती हैं। जिन्हें आम लोग खाते हैं केवल सारा ने कहा कि यह सड़क हादसे में मारे गए जानवरों को इसलिए खाती है क्योंकि वह बचपन से ही पाषाण युग के प्रति आकर्षित रही है। वह उन लोगों की तरह जीवन जीना चाहती थी इसलिए उनकी तरह खाना पीना शुरू किया ।