केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के इतिहास में कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से अब तक 150 करोड़ रुपए की नगदी बरामदगी की कीर्तिमान बन गई है। इतिहास में इससे पहले कभी इतना बड़ी नगदी किसी छापे में नहीं मिली रिपोर्ट के अनुसार अभी नोटों की गिनती जारी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीयूष जैन इत्र कारोबारी के घर पर छापामारी की कार्रवाई जारी है। सीबीआइसी के इतिहास में कानपुर के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां अब तक 150 करोड़ रुपए की नगदी राशि की बरामदगी की गई है जो कीर्तिमान बन गया।
इससे पहला इतना बरामदगी नगदी किसी छापे में नहीं मिली है। इसका अनुमान 170 करोड़ का बरामदगी पहुंचने की अनुमान है जो अकल्पनीय है।
नगदी का स्त्रोत नहीं बता पाने पर जीएसटी इंटेलिजेंस ई महानिदेशालय अहमदाबाद की टीम ने आनंदपुरी निवासी इत्र कारोबारी के बेटे प्रतीक जैन और प्रियांशु जैन को तत्काल हिरासत में लिया और कार से लेकर कन्नौज के लिए रवाना हो गए।
वहीं दूसरी तरफ से गणपति रोड कैरियर के मालिक परवीन जैन के घर ऑफिस से विभाग को 101 करोड रुपए की नकदी मिली उनसे 3.09 करोड़ टैक्स और जुर्माना जमा कराया गया है।
24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई नोटों की गिनती पीयूष जैन के दोनों बेटे हिरासत में लिए गए हैं पूछताछ जारी है ।मामला बेहद संवेदनशील और संगीन है आगे क्या होता है देखते जाइए।