बिहार की राजधानी पटना में महावीर मंदिर में अब बिना मास्क का प्रवेश रोक लगा दी गई है।
कातिल कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मंदिर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
महावीर मंदिर न्यास परिषद के सचिव और पूर्व प्रशासनिक अफसर आचार्य किशोर कुणाल ने समाचार एजेंसी से कहा कि कोरोना के नए मामलों के देखते हुए मंदिर प्रशासन में प्रवेश के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।।
महावीर मंदिर न्यास परिषद के सचिव आचार्य कुणाल ने आने वाले भक्तों से अपील की है कि वे सामाजिक दूरी और शारीरिक दूरी बनाकर मंदिर में दर्शन पूजा करें।
सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मंदिर में भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है इस अवधि में मंदिर में आरती भी होती है इसलिए इस अवधि में भक्तों को मंदिर आने से परहेज करना चाहिए।
मंदिर में एक बार ना आए क्योंकि ज्यादा भीड़ होने होने से लोगों में शारीरिक दूरियां बनाने में कठिनाइयां भी होगी और दर्शन पूजा में भी दिक्कत आएगी।
अचार्य कुणाल ने यह भी कहा कि मंदिर में बेवजह लोग आते हैं और अपना समय व्यतीत करते हैं लोग को इससे बचना चाहिए जिससे मंदिर परिसर में भीड़- भाड़ ना लगे।
महावीर मंदिर न्यास परिषद के सचिव किशोर कुणाल ने भक्तों से महावीर द्वार पर रखे सैनिटाइजर को इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लोगों में कम से कम संक्रमण फैले।