हरियाणा सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सख्ती बढा दिया हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर कर्फ्यू लगाने को कहा है ।इससे पहले हरियाणा सरकार ने वैक्सीनेशन की दोनों खुराक लेने-देन वाले को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश न देने का आदेश दिया था।
हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते ओमी क्रोन मामले की संभावना के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए एक जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लोगों को आवागमन का प्रतिबंध किया जाए।
पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थाओं में इंट्री के लिए टीकाकरण की दोनों डोज को अनिवार्य करें ।कोबिड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमी क्रोन के बातें प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेश की वजह से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली,
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वास्थ्य ,मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव पीके दास एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल समेत स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया।