उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश में ओमी क्रोन के बाढते खतरा को देखते हुए नाइट karfu लगाने का सख्त निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 25 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू शुरू हो जाएगा इस दौरान किसी भी जगह पर 200 से अधिक लोग नहीं जुट सकेंगे बताया जा रहा है कि क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कड़ा फैसला लिया है।
आपदा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में यूपी सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 25 दिसंबर के बाद रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सार्वजनिक जगहों पर कर्फ्यू रहेगी।
इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि किसी समारोह ,वैवाहिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों की आवाजाही पर सख्त रोक रहेगी।
यूपी सरकार ने होटल ,मॉल ,में मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य करने का भी आदेश दिया है। बिना मास्क को एंट्री नहीं दी जाएगी
यह भी कहा कि सार्वजनिक जगह पर सामाजिक दूरियां एवं शारीरिक दुरिया का पालन करना होगा यूपी में अब तक के ओमी क्रोन के 2 मरीज सामने आ चुके हैं।
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य एवं विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा आने वाले हर शख्स की ट्रेसिंग टेस्टिंग की जाए बस रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
चुनावी रैली पर रोक नहीं सरकार की ओर से चुनावी और राजनीतिक कार्यक्रम पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई है।
बता दें कि गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से चुनाव रोके जाने को इलेक्शन रैली रद्द करने का भी आग्रह किया था।।